AIIMS Me Admission Kaise Le – 2024 में Admission लेने का पूरा प्रक्रिया ? जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AIIMS Me Admission Kaise LeAIIMS (All India Institute of Medical Sciences) लेने के लिए सबसे पहले आप को NEET का EXAM पास करना होगा उसके बाद आप AIIMS में एडमिशन ले कर डॉक्टर की पढाई कर पायेंगे |

हमारे बहुत सातरे दोस्त ऐसे भी है जिन्हें AIIMS में एडमिशन तो लेना है लेकिन उन्हें नहीं पता की AIIMS Me Admission Kaise Le तो मैं आज के इस लेख में बिस्तार से बताया हूँ की AIIMS Me Admission लेने के लिए क्या Qualification चाहिए कितना age चाहिए कितना FEES लगेगा सब कुछ बताया गया हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे आप को पूरी जानकारी दी जाएगी |

AIIMS क्या है ? AIIMS में कौन कौन से कोर्स होते है ?

AIIMS क्या है ? यह जानना इतना ही ज़रूरी है जितना की यह जानना की AIIMS Me Admission Kaise LeAIIMS (All India Institute of Medical Sciences) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS यह भारत का एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जहा मेडिकल की पदाई के साथ साथ मरीजों का इलाज भी किया जाता हैं भारत में कुल 15 AIIMS के सेन्टर हैं जिनका पूरा लिस्ट आप को निचे दिया गया हैं और भारत का पहला AIIMS (All India Institute of Medical Sciences) delhi में 1956 तब के प्राइम मिनिस्टर श्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के द्वारा बनवाया गया था |

AIIMS LocationYear Established
AIIMS New Delhi1956
AIIMS Bhopal2012
AIIMS Bhubaneswar2012
AIIMS Jodhpur2012
AIIMS Patna2012
AIIMS Raipur2012
AIIMS Rishikesh2012
AIIMS Nagpur2018
AIIMS Mangalagiri2018
AIIMS Gorakhpur2019
AIIMS Kalyani2019
AIIMS Rae Bareli2019
AIIMS Bathinda2019
AIIMS Guwahati2021
AIIMS Bilaspur2022
AIIMS Me Admission Kaise Le
AIIMS क्या है

AIIMS में कौन कौन से कोर्स होते है ?

AIIMS में बिभिन प्रकार के कोर्सेज कराये जाते है जैसे Undergraduate, Postgraduate और Super-Specialty जिन्हें पूरा करने में आप को 3-6 साल तक लग सकते है Courses की पूरी सूचि निचे दी गयी है |

LevelCourses OfferedDetails
UndergraduateMBBSBachelor of Medicine, Bachelor of Surgery degree program, typically of 5.5 years duration.
PostgraduateMD, MS, DM, M.ChMD (Doctor of Medicine), MS (Master of Surgery), DM (Doctorate of Medicine), M.Ch (Master of Chirurgical). These are specialized medical and surgical postgraduate degrees.
Super-SpecialtyM.Ch, DMAdvanced courses beyond MD/MS, offering specialization in surgical and medical disciplines.
All AIIMS COURSES

AIIMS me Admission Kaise le ?

हम ने आप को पहले ही बताया की AIIMS में एडमिशन लेने के लिए आप को NEET की परीक्षा पास करनी होती है लेकिन आप को 12TH में Physics , Chemistry ,Biology Subjects लेना कुम्पल्सरी होता है तभी आप NEET का एग्जाम देकर AIIMS में एडमिशन ले सकते हैं साथ ही याद रहे की आप 12th में Physics , Chemistry ,Biology में अच्छे नंबर से पास हो उसके बाद NEET की परीक्षा देने के लिए oneline APPLY करें फिर NEET की एग्जाम में अच्छे रैंक से पास करें उसके पश्चात आप का एडमिशन AIIMS में एडमिशन ले सकेंगे |

AIIMS me Admission Kaise le ?

AIIMS में एडमिशन के लिए क्या Age और Qualification चाहिए ?

AIIMS में एडमिशन के लिए आप को 12th PHYSICS , CHEMISTRY , BIOLOGY से पास किया होना चाहिए साथ ही AIIMS में एडमिशन के लिए अगर आप GENRAL , OBC केटेगरी से हो तो आप के 12TH में 50% एवं SC/ST के लिए 40% मार्क्स से पास होना चाहिए |

AIIMS की Fees कितनी होती है ?

AIIMS me Admission Kaise le से ज्यादा इम्पोर्टेंट है की AIIMS में फीस कितना लगता है | फीस की बात करें तो ये DEPEND करता है की आप कौन सा Course करने वाले है AIIMS में कई सरे Courses हैं लेकिन एक मोटा माटी फीस की बात करें तो यह कुछ लगभग 5000 से 60000 तक पर्ति वर्स होता हैं |

AIIMS की Fees

AIIMS में सैलरी कितनी होती हैं ?

AIIMS में डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो यह DEPEND करता हैं आप के अनुभव पर लेकिन सुरुवाती सैलरी की बात करें तो यह 8-12LPA होता हैं जो की अनुभव के साथ साथ बढ़ता जाता हैं |

FAQs

Q.1 How to register for AIIMS?

Ans

  • Fill the Registration form and submit along.
  • with the fee (cheque and DD only). Submit the.
  • hard copy to the Conclave Secretariat. Submit.
  • the soft copy at traumaconclave@gmail.com.
  • Keep the Bank payment FEE RECEIPT with.
  • you for receipt of registration kit & certificate.

Q.2 How to pay AIIMS registration fee?

Ans- AIIMS के registration fee को आप –through Online Mode i.e. Debit/Credit card and Internet Banking. से पे कर सकते हैं

Q.3 Can we apply for AIIMS without NEET?

Ans- नहीं आप AIIMS में एडमिशन तभी ले सकते हैं जब आप NEET का एग्जाम में अच्छे रैंक लायेंगे |

Q.4 Who is eligible for AIIMS?

Ans- अगर आप genral और obc केटेगरी से आते हैं तो आप के 12TH में 50% और SC/ST केटेगरी से आते हैं तो 40% मार्क्स होना चाहिए जिससे आप NEET का एग्जाम दे कर अच्छा रैंक लाकर AIIMS के लिए Eligible हो जायेंगे |

Q.5 How many marks are required in NEET for MBBS in AIIMS?

Ans- 720 to 130 for the General/EWS category and 129 to 105 for the OBC/SC/ST category. 

Q.6 भारत में कितने AIIMS है ?

हमें मिले जानकारी के हिसाब से अभी इंडिया में कुल 15 AIIMS हैं |

Q.7 AIIMS डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है ?

Ans- AIIMS डॉक्टर की सैलरी लगभग 8-12LPA तक होता है और ये अनुभव के अनुसार बढ़ता जाता हैं |

ALSO READ THIS-

Total Kendriya Vidyalaya In Bihar – Latest list (52)

Total Kendriya Vidyalaya In Tamil Nadu – Latest list (42)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now