Graduation ke Baad Kya Kare; ग्रेजुएशन के बाद करें ये 10 कोर्स, मिलेगी लाखों में सैलरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Graduation ke Baad Kya Kare– अगर आप ने ग्रेजुएशना ख़तम कर लिया हैं और आप तलाश में है कुछ ऐसे कोर्सेज की जिन्हें करने के बाद लाखो की सैलरी मिले तो हम आप को 10 ऐसे कोर्स बताने वले हैं जिन्हें आप एक बार कर लेते हैं तो बरें ही आराम से आपको लाखो रुपये महीने का सैलरी मिल सकता हैं|

10 Professional Courses After Graduation करने के बाद मिलेगी लाखों में सैलरी

Graduation ke Baad Kya Kare– ग्रेजुएशना के बाद बहुत सारें स्टूडेंट्स सिर्फ नौकरी के पीछे भागते हैं और जल्दी से कोई भी नौकरी पा कर पैसा कमाना चाहते है लेकिन वह ये नहीं जानते की अगर वह ग्रेजुएशन के बाद एक अच्छा से कोई भी प्रोफेशनल कोर्स कर लेंगे तो लाखो में महीने की सैलरी पा सकते हैं और वह तो सिर्फ जल्दी से नौकरी पाने के चाकर में कम पैसा कमाते रह जाते हैं

Graduation ke Baad Kya Kare– आज हम आप को जिन 10 प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में बताने वाले हैं उन सभी कोर्सेज की डिमांड मार्किट में अभी हैं और आने वाले समय में भी रहेगी क्युकी कंपनी ऐसे लोगो को जॉब पर रखन पसंद करती हैं जो की किसी भी एक छेत्र में माहिर हो ताकि उनका काम आसानी से कर सके लेकिन इन कोर्सेज के इतन डिमांड होने के बावजूद बहुत कम लोग हैं जिन्हें इन कोर्सेज का पता हैं|

  1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence)
  2. मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन – MBA
  3. Business Analyst
  4. Data Scientist
  5. साइबर सिक्योरिटी
  6. इंवेस्टमेंट बैंकिंग
  7. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
  8. चार्टेड अकाउंटेसी – Chartered accountant
  9. मोबाइल ऐप डेवलपमेंट
  10. फैशन डिजाइनिंग

इन सभी दसो कोर्सेज के बारे में निचे डिटेल्स में बताया गया हैं Graduation ke Baad Kya Kare एक बार जब आप इन सभी कोर्सेज के बारे में पुरे बिस्तार से जन जायेंगे तो फिर आप को गूगल पर ये सर्च नहीं करना परेगा की Graduation ke Baad Kya Kare लेकिन अगर आप को इन कोर्सेज को करने में इंटरेस नहीं होगा तो आप बिच मेही इन कोर्सेज को छोर देंगे तो सबसे जरुरी हैं की आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ही कोर्स सेलेक्ट करें

Graduation ke Baad Kya Kare से जादा जरुरी है की ग्रेजुएशना के बाद क्यों करें इन कोर्सेज को

Graduation ke Baad Kya Kare ग्रेजुएशना तो सभी करते हैं और ग्रेजुएशना के बाद नौकरी करने लग जाते हैं लेकिन वह जादा सैलरी नहीं कमा पाते तब उन्हें ये समझ आता हैं की कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए लेकिन उन्हें समझ नहीं आता की Graduation ke Baad Kya Kare और कौन से प्रोफेशनल कोर्स करें और इन कोर्सेज को करने के बाद कैसे लाखो रूपये का महीने कमाए तो आप भी अगर कम सैलरी से परेसान हैं तो आप को इन में से कोई एक कोर्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से करना चाहिए|

1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence)

Graduation ke Baad Kya Kare आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाने वाले समय में एक लोकप्रिय कोर्स होने वाला हैं जिसकी डिमांड बहुत जादा होने वाली हैं आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स कर सकते हैं जिसे करने के बाद नौकरी की आपर संभवनाए के द्वार खुल जाते हैं आज कल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट्स की डिमांड टेक्निकल इंडस्ट्री के कंपनियों में बहुत जादा हैं जिसके लिए आपको बी.एससी (सीएस) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का कोर्स करना होगा जो तीन साल का कोर्स हैं जिसमे 6 समेस्टर होंगे जिसकी फीस पहले और दुसरे साल के लिए 100000-1,15000 तथा तीसरे साल के लिए 100000 -1,20000 तक होती हैं|

CA KAISE BANE AFTER 12TH

2. मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन – MBA

Graduation ke Baad Kya Kare– एमबीए यानि मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन भारत में एक लोकप्रिय कोर्स हैं जिसमें आप छात्रों के पास एक विशेष एमबीए डिग्री से फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, मार्केटिंग, सेल्स, इंटरनेशनल बिजनेस, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आदि जैसे क्षेत्रों में ग्रेजुएट होने के बाद कुछ अद्भुत करियर विकल्प होते हैं।

3. Business Analyst

Graduation ke Baad Kya KareBusiness Analyst के काम में आप को कंपनियों को बिजनेस इनसाइट और स्ट्रैटेजिक सॉल्यूशन प्रदान करना होता हैं और इसी कआम के लिए कंपनिया बिजनेस एनालिस्ट को हायर करती हैं बिजनेस एनालिस्ट व्यावसायिक प्रक्रियाओं, उत्पादों, सेवाओं और सॉफ़्टवेयर को बेहतर बनाने के लिए कंपनियों को सुझाव देने के लिए डेटा विश्लेषण का इस्तेमाल करते हैं. ये व्यवसाय मॉडल प्रदान करने के अलावा सेक्टर का अनुमान भी लगाते हैं. जिससे कंपनियों को जरुरी फैसला लेने में मदद मिलती हैं बिजनेस एनालिस्ट की सुरवाती सैलरी लगभग 45-60 हज़ार रूपये महिना होता हैं जो अनुभव के साथ बढ़ कर लाखो में हो जाता हैं

4. Data Scientist

Graduation ke Baad Kya Kare– डाटा साइंस के अंतर्गत डाटा साइंस, मशीन लर्निंग स्किल्स और टेक्नीक्स का उपयोग करना सिखाया जाता हैं जिसका उपयोग करके समस्यायों का समाधान करना होता हैं और डेटा को एनालाइज करके फिर उससे यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए एल्गोरिदम तैयार करना हैं इस कोर्स की डिमांड आजकल बहुत जादा हैं और आप इस कोर्स को करके बारे ही आसानी से 2-3 लाख रूपये महिना सैलरी पा सकते हैं जो आप के अनुभव के साथ बढ़ता जायेगा|

B Tech Complete Guide 2024

5. साइबर सिक्योरिटी

Graduation ke Baad Kya Kare– जैसे-जैसे साइबर हमले अधिक आम होते जा रहे हैं साइबर सिक्योरिटी की जॉब की मांग बढती जा रही हैं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट आपके कॉन्फिडेंशियल डेटा को हैक होने से बचाते हैं और आप इस साइबर सिक्योरिटी की कोर्स को कर के आराम से लाखो की सैलरी पा सकते हैं|

6. इंवेस्टमेंट बैंकिंग

Graduation ke Baad Kya Kare– इंवेस्टमेंट बैंकिंग कोर्स करने का सबसे बार फायेदा यह हैं की आप अपना फर्म खोल सकते हैं और अगर नौकरी करना चाहते हैं तो नौकरी भी करके अच्छा पैसा कम सकते हैं

7. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

Graduation ke Baad Kya Kare– आज कल कोई भी ऐसा इन्सान नहीं जिसे डिजिटल मार्केटिंग का पता ना हो और अगर आप को डिजिटल मार्केटिंग में इंटरेस्ट हैं तो यह आप के लिए एक अच्छा करियर बीकल्प हो सकता हैं जिसके कोर्स में आपको ऑडिटिंग, सोशल मीडिया स्ट्रेटजी और प्लानिग, एसईओ, एडवरटाइजिंग जैसी बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं

8. चार्टेड अकाउंटेसी – Chartered accountant

Graduation ke Baad Kya Kare– अगर आप कॉमर्स के छात्र हैं तो आपके लिए चार्टेड अकाउंटेसी में करियर बनाने का फैसला अच्छा साबित होगा. हर कंपनी को एक चार्टेड अकाउंटेसी की जरूरत होती हैं चाहे वह कंपनी छोटी हो या बरी. एक चार्टेड अकाउंटेसी कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी के लिए अकाउंटेंट, फाइनेंशियल प्लानर और भी बहुत सरे पदों पर काम कर सकते हैं

10 Part Time Online Jobs For Students Without Investment

9. मोबाइल ऐप डेवलपमेंट

Graduation ke Baad Kya Kare– आज की इस डिजिटल दुनिया में हम सब स्मार्ट फ़ोन का उपयोग तो करते हैं लेकिन कभी आपने ये सोचा है की जो हम समार्ट फ़ोन में जिन APPS का उपयोग करते हैं उन्हें कौन बनता हैं तो जी हा यह काम होता हैं एक मोबाइल ऐप डेवलपर का जो APPS बनाते हैं और जिनका हम एंड्राइड और इओस के फ़ोन में यूज़ करते हैं तो अगर आप को मोबाइल ऐप डेवलपमेंट की फिल्ड में रूचि हैं तो आप एक मोबाइल ऐप डेवलपर बन सकते हैं यह एक काफी अच्छा करियर बिकल्प हो सकता हैं जिसका स्कोप कभी ख़तम नहीं होने वाला हैं|

10. फैशन डिजाइनिंग

Graduation ke Baad Kya Kare– फैशन एक ऐसा छेत्र हैं जिसकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली और यह एक ऐसा छेत्र हैं जो कभी व्यवसाय से बाहर नहीं होगी फैशन डिजाइनिंग में आप सिर्फ कपरो का ही डिजाइ नहीं तैयार करेंगे बल्कि और भी बहुत सारे छेत्र हैं जिन्हें फैशन डिजाइर की ज़रूरत परती हैं जैसे आप फुटवियर डिज़ाइनिंग,  ज्वैलरी डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग भी कर सकते हैं और इस फैशन डिजाइनिंग के छेत्र में अपना नाम और करियर बना सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment